देहरादून
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने देशव्यापी दौरे का शुभारंभ हरिद्वार से किया ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 120 दिन का देशव्यापी दौरा उत्तराखंड से शुक्रवार को शुरू हो गया, उन्होंने अपने दौरे की शुरूआत देवनगरी हरिद्वार से की। नड्डा के देरशाम हरिद्वार पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
हरिद्वार के भल्ला कॉलेज स्टेडियम में नड्डा का स्वागत भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने फूल बरसाकर व मांगल गीत गाकर किया। यहां से नड्डा शांतिकुंज गए और गायत्री तीर्थ प्रमुख प्रणव पंड्या से मुलाकात की। इसके बाद वह अलग अलग अखाड़ों के संतों से मिलने गए।
निरंजनी अखाड़े में आयोजित कार्यक्रम में नड्डा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद मुझे हरिद्वार से देशव्यापी दौरा शुरू करने का सौभाग्य मिल रहा है। मॉन गंगा और साधु संतों के आशीर्वाद से भाजपा देश को निरंतर विकास के उच्चतम शिखर पर ले जाने का काम करती रहेगी। दुनिया में भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जाना ही भाजपा का लक्ष्य है। नड्डा ने हरकी पैड़ी पहुंचकर शाम की गंगा आरती में भाग लेकर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 से 7 दिसंबर तक उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में ही रहेंगे। इस दौरान मंत्रिमंडल ,कोर कमेटी के साथ बूथ समिति और मंडल समितियों की बैठक भी लेंगे। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अनुसार नड्डा देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में हिस्सा लेगे।