साइबर क्राईम सेल देहरादून की टीम ने ऑनलाईन साइबर ठगी के शिकार लोगों के खातो में लौटाई एक लाख से ज्यादा की धनराशि… एसएसपी साइबर सेल

देहरादून

साइबर क्राईम सैल देहरादून द्वारा ऑनलाईन साइबर ठगी के शिकार हुये व्यक्तियों के खातों में कुल 1,12,968/-रुपये (एक लाख बारह हजार नौ सौ अड़सठ रुपये) की लौटाई गई धनराशि।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल महोदय के निकट पर्यवेक्षेण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सभी सम्बन्धियों बैंकों/वॉलेटों को पत्राचार कर वॉलेट एवं खातों के बैंक नोडलों से उक्त धोखाधड़ी की गयी धनराशि को वापिस कराने हेतु पत्राचार किया गया जिसके परिणामस्वरुप जिसके क्रम में अलग-अलग तिथियों में निम्न आवेदकों के साथ हुयी ठगी की धनराशि वापस करायी गयी ।

(1) आवेदक मोहन सिंह नेगी निवासी शक्ति विहार लेन न0 -2 श्रीनगर गढ़वाल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली कनेक्शन कटने के नाम पर धोखाधड़ी की गयी । जिसमें पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 50,000/-रुपये वापिस किये गये ।

(2) आवेदक सुरेंद्र कुमार निवासी पुष्पांजली विहार नियर रेलवे स्टेशन रुड़की के खाते से हुई निकासी में 29,348/-रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये।

(3) आवेदक रितेश कुमार निवासी जीबीओ स्टेट 17 ईसी रोड़ देहरादून के पिताजी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली कनैक्शन कटने के नाम पर Team Viewer App डाउनलोड कराकर धोखाधड़ी की गयी जिसमें पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 23500/- रुपये वापस कराये गये।

(4) आवेदक महावीर प्रसाद नौटियाल निवासी श्रृष्टि विहार निकट दीपनगर देहरादून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली कनेक्शन कटने के नाम पर रुपये 34000 धोखाधड़ी की गयी । जिसमें पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 10,120/- रुपये वापस किये गये ।

पुलिस टीम में नीरज सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन्स, जनपद- देहरादून के साथ ही निरीक्षक सतबीर बिष्ट प्रभारी साइबर क्राइम सैल,उ0नि0 प्रमोद खुगशाल साइबर क्राइम सैल,म0आ0 ज्योति आर्य – साइबर क्राइम सैल,म0आ0 रचना निराला साइबर क्राइम सैल और कानि0 यादव सिंह साइबर क्राइम सेल।

अपराध कारित करने का तरीका… अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर धोखाधड़ी कर निकासी की गयी ।

यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.