डालनवाला जनकल्याण समिति का विशाल भगवती जागरण भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डालनवाला जनकल्याण समिति का विशाल भगवती जागरण भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ

देहरादून

एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में आयोजित भगवती जागरण के अवसर पर बोलते हुए कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि देश प्रदेश में आई आपदाओं, अमन चैन एवम शांति को लेकर यह जागरण किया जाना समिति की दूर दृष्टि का परिचायक है।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष एवम कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी के साथ पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा,पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,पार्षद प्रवेश त्यागी,पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,

महानगर कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर गोगी,पूर्व पार्षद सुनील जायसवाल,विक्की योगी पूर्व राज्यमंत्री टीकाराम पांडे,
एडवोकेट राकेश शर्मा,रोबिन त्यागी,दीपक त्यागी,वीरेंद्र त्यागी,रविंद्र,राजीव,राहुल,मोंटी,गौरव  देर रात तक मौजूद रहे। सोमवार सुबह भंडारे का आयोजन किया गया था।जिसमे 50 कुंतल की कड़ाही आकर्षण का केंद्र रही।

प्रत्येक वर्ष किया जाने वाला देवी जान पिछले दो वर्षों से ngk हो पाया था। परंतु इस वर्ष बारिश k mahol ke bavjud देवी जागरण में दिल्ली और यूपी के कलाकारों ने समां बांध दिया। जिससे श्रद्धालु देर तक भक्ति रस में डूबे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.