डालनवाला पुलिस ने 310 व्यक्तियों के सत्यापन में 63 व्यक्तियों से वसूला लगभग 6 लाख का जुर्माना

देहरादून

दूंन पुलिस ने वीरवार को जनपद में बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया।

जिसके अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र में बिना पुलिस सत्यापन के थाना क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस क्रम में कोतवाली डालनवाला व थाना राजपुर पुलिस बल के सहयोग से कोतवाली डालनवाला के अंतर्गत इन्दर रोड, चन्दर रोड, नई बस्ती व संजय कालोनी में सत्यापन की कार्यवाही की गयी जिसमें बिना सत्पापन कराये किरायेदार रखने पर पुलिस टीम द्वारा कुल 310 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिसमें कुल 63 व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा पुलिस अधिनियम में कार्यवाही कर कुल 5,81,250 रुपये का जुर्माना किया गया।

पुलिस टीम में जूही मनराल क्षेत्राधिकारी डालनवाला, नन्द किशोर भट्ट प्रभारी निरीक्षक डालनवाला,थानाध्यक्ष राजपुर,महादेव उनियाल वरिष्ठ उपनिरीक्षक डालनवाला,चौकी प्रभारी करनपुर/हाथीबड़कला/आराघर,उ0नि0 महावीर सिंह, उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट, म0उ0नि0 अनीता बिष्ट,

म0उ0नि0 रश्मि रानी, म0उ0नि0 सरिता बिष्ट, एक प्लाटून पुरुष पीएसी बल के साथ ही एक प्लाटून महिला पीएसी बल मौके पर मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.