डालनवाला जनकल्याण समिति ने भी दिए जलाकर राम मंदिर शिलान्यास में भागीदारी की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डालनवाला जनकल्याण समिति ने भी दिए जलाकर राम मंदिर शिलान्यास में भागीदारी की

देहरादुन
डालनवाला जनकल्याण समिति ने भी राम मंदिर शिलान्यास में अपनी भागिदारी करते हुए 501 मिट्टी के दिये जला अपनी भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने बताया कि समिति ने एकता दिखाते हुए इस कार्यक्रम में सभी धर्मों।के लोगो ने हिस्सा लिया कहा कि कोर्ट के इस फ़ेसले का सभि को स्वागत करना चाहिए ।
हम एक है एक रहेगे हमको बांटने की साजिश कभी कामयाब नही होगी।इसअवसर पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने भी दिए जलाकर शुरुआत करते हुए कहा कि आज हमको सभी को साथ लेकर चलना होगा।इस मौके पर लोग सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए एमडीडीए डालनवाला चौक पर एकत्रित हुए और मिट्टी के दिये जलाकर राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।इस अवसर पर पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,रोबिन त्यागी,वीनीत प्रसाद भट्ट , आसिफ,सुहेल,राहुल जेवियर,सरदार करम सिंह,पिंटू
मोर्य,अजय कुमार,राजन जायसवाल,प्रदीप नेगी,दिनेश पंवार,विनोद त्यागी मोंटी,कुलदीप आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.