वीवीआईपी रोड ईसी रोड पर खतरनाक स्टंट ड्राइव ने ले ली बाइक सवार एक की जान दूसरे की हालत नाजुक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वीवीआईपी रोड ईसी रोड पर खतरनाक स्टंट ड्राइव ने ले ली बाइक सवार एक की जान दूसरे की हालत नाजुक

देहरादून
शुक्रवार देर रात ई0सी0 रोड पर निकट आर्मी डिपो के पास बाइक सवार सहदेव व स्वेतांग की मोटर साइकिल को पीछे से तेज गति से, खतरनाक तरीके से व स्टंट ड्राइव करते हुए आ रहे i20 कार संख्या uk07 डीएन 8789 चालक द्वारा पीछे से टक्कर मारकर मोटरसाइकिल छतिग्रस्त करते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया मौके पर तत्काल पुलिस कर्मी द्वारा पहुंचकर घायलों को पीसीआरडी व प्राइवेट वाहन से तत्काल चोटों की गंभीरता को देखते हुए निकटवर्ती सीएमआई हॉस्पिटल उपचार हेतु दाखिल किया गया तथा परिजनों से संपर्क कर प्राथमिक उपचार के उपरांत सीएमआई अस्पताल द्वारा घायलों को मैक्स हॉस्पिटल रेफर किया गया घायलों में से सहदेव को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया जबकि दूसरा घायल श्वेतांग मैक्स हॉस्पिटल मैं उपचाराधीन है परिजनों द्वारा उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है घटना के समय मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्काल कार चालक को पुलिस ने हिरासत  में लिया तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई। मृतक सहदेव के भाई दीपक कौशिक की तहरीर के आधार पर चौकी आरा घर पर तेजस्वी ठाकुर के खिलाफ मुकद्दमा लिख दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.