देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में इंस्पेक्टर बनने की दारोगा की हसरत आखिर पूरी हो ही गई। पुलिस मुख्यालय ने सरकार की कड़ी चेतावनी के बाद आखिर
88 दारोगाओं को इंस्पेक्टर बना ही दिया । सूची जारी होने के बाद से ही दारोगा खुशी से फुले नही समा रहे। और इधर, दारोगा साहब के प्रमोशन के उपरांत तो जैसे राज्य में पुलिस की भर्ती की राह अचानक ही खुली। उम्मीद है कि जल्द सिपाही और दारोगा के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।ओर अगर् ये भर्तियां हुई तो महाकुंभ के दौरन इसका लाभ राज्य को मिल सकता है