पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै के समधी की सड़क हादसे में डेथ,पांच रिलेटिव घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै के समधी की सड़क हादसे में डेथ,पांच रिलेटिव घायल

देहरादून

उत्तराखंड में पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै के समधी की कार दुर्घटना में डेथ हो गई। वह बेटे की शादी के बाद अगले दिन होने वाले रिसेप्शन की तैयारी के लिए घर जा रहे थे।

हादसे में दूल्हे के पिता सहित दो लोगों की मौत हुई है। जबकि, 3 अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसा हरबर्टपुर में स्माइल स्टोर के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ (विकासनगर) निवासी सुरेंद्र सिंह रावत (65) के बेटे की शादी शुक्रवार को पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै की बेटी से हुई थी। बाबूगढ़ से बारात हरिद्वार बायपास स्थित होटल सोलिटेयर में आई थी।

देहरादून से बाबूगढ़ विकासनगर जाते हुए शुक्रवार को हरिद्वार बायपास स्थित होटल सोलिटियार में शादी हुई थी।

शनिवार को विकासनगर के बाबूगढ़ में शादी का रिसेप्शन होना था। लेकिन, बारात घर पहुंचने से पहले ही दूल्हे के पिता की हादसे में मौत हो गई।
रात को खाना खाने के बाद पांच लोग कार से वापस लौट रहे थे ताकि वह शनिवार को होने वाले रिसेप्शन की तैयारी कर सकें।

उनकी कार हरबर्टपुर के पास पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त गई। दुर्घटना में कार सवार पांचों लोग घायल हो गए।

पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां सुरेंद्र सिंह रावत के साथ ही जनक सिंह तोमर (80) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हुए मनोज पुत्र चैत सिंह निवासी ग्राम कोटडा थाना सहसपुर, जवाहर सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी पष्टा लांघा विकासनगर और दलबीर सिंह चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मसूरी का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.