दीप्ति रावत भाजपा हाईकमान से मिली गुजरात चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उतरी प्रचार अभियान में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दीप्ति रावत भाजपा हाईकमान से मिली गुजरात चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उतरी प्रचार अभियान में

देहरादून/दिल्ली

 

उत्तराखंड की दीप्ति रावत को भाजपा हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

 

बीजेपी ने उन्हें गुजरात चुनाव में महिला मोर्चा का प्रभारी बनाया है। दीप्ति रावत गुजरात के चारों क्षेत्र सौराष्ट्र, मध्य, उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने का काम करेंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी गुजरात में फिर से कमल खिलाने की कोशिश दिनरात जुटी है और इस क्रम में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। ऐसे में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज को पार्टी हाईकमान ने गुजरात चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्को हाईघकमान ने चुनाव के लिए महिला मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है। हालांकि उन्होंने गुजरात पहुंचकर चुनावी प्रचार अभियान का काम शुरू भी कर दिया है। उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी की जीत की रणनीति तैयार करने में जूट गई हैं।

बताते चलें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक वोट महिलाओं का मिला और अब गुजरात चुनाव में भी बीजेपी इसी रणनीति pr चलकर वोट बढ़ने की कोशिश में जुटी है। दीप्ति अनूभवी होने के साथ साथ एक प्रखर वक्ता भी हैं। इससे पहले भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ ही सतपाल महाराज समेत कई नेता गुजरात चुनाव प्रचार में दी गई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.