वीकेंड पर देहरादून के विभिन्न पर्यटक स्थलो में कोरोना नियमों का उल्लंघन कर पहुंच रहे 4000 वाहनों को बेरंग लौटाया पुलिस ने

देहरादून

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यवसायिक व पर्यटन से जुडी गतिविधियों के बढ़ने के कारण जनपद देहरादून के पर्यटक स्थलों मसूरी व अन्य क्षेत्रों में वीकेंड पर पर्यटकों की बढती भीड व इससे कोरोना संक्रमण के फैलने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी थी।

 

गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मसूरी व देहरादून के अन्य पर्यटक स्थलों में बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिये कुठाल गेट, किमाडी, सहस्त्रधारा व अन्य स्थानों पर बैरियर लगाकर प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने तथा उन्ही व्यक्तियों को, जिनके पास उनके RTPCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तथा होटल बुकिंग सम्बन्धी दस्तावेज उपलब्ध हो, को प्रवेश दिए जाने के निर्देश निर्गत किए गए थे, जिसके अनुपालन में थाना राजपुर, मसूरी, डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त स्थानों पर बैरियर लगाकर नियमित रूप से सघन चेकिंग प्रारंभ की गई थी।

 

पुलिस द्वारा कुठाल गेट से 1350 कार व 700 मोटर साइकल,किमाड़ी से 550 कार व 320 मोटर साइकल, सहस्त्रधारा से150 कार व 400 मोटर साइकल तथा गुच्चुपनी से180 कार व 250 मोटर साइकल को आर0टी0पी0सी0आर0 नेगेटिव रिपोर्ट,स्मार्ट सिटी पोर्टल रजिस्ट्रेशन तथा होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध न होने पर वापस लौटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.