उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की देहरादून इकाई ने मेयर सुनील गामा से मुलाकात कर हाउस टैक्स में छूट व यूनियन कार्यालय के लिए स्थान देने को सौपा ज्ञापन

देहरादून

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की देहरादून इकाई ने प्रदेश की
राजधानी के मेयर सुनील उनियाल गामा से मेयर आवास पर मुलाकात कर यूनियन की ओर से पत्रकारों के हाउस टैक्स छूट का विषय मेयर के सम्मुख रखा गया।

शनिवार को देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक होनी है। इसे देखते हुए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की ओर से मेयर से मुलाकात कर हाउस टैक्स छूट के विषय पर मेयर से चर्चा की गई। यूनियन ने मेयर सुनील उनियाल गामा को अवगत कराया कि पूर्व में भी पत्रकारों की कर से उनको हाउस टैक्स में छूट को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस विषय पर सकारात्मक रुख दिखाया। यूनियन ने उन्हें देहरादून इकाई के लिए कार्यालय हेतु स्थान अथवा भवन उपलब्ध करवाने की पेशकश भी की,जिस पर मेयर ने यूनियन को आश्वस्त किया।

मेयर से मुलाकात करने वालों में जिलाध्यक्ष संतोष चमोली, महामंत्री योगेश रतूड़ी, प्रचार सचिव मंगेश कुमार, केएस बिष्ट, संजय नेगी, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.