प्रदेश पुलिस की ग्रेडपे कटौती के विरुद्ध सेवादल का प्रदर्शन,डीजीपी,जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन पीएम,सीएम को भेजा

देहरादून

कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में राज्य पुलिस के ग्रेड पे में की गई भारी कटौती विरुद्ध पीसीसी प्रांगण में प्रदर्शन किया तथा भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की, पीसीसी कार्यालय से कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने जब मुख्यमंत्री आवास जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने वही रोक दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून ने मौके पर पहुंचकर कांग्रेस सेवादल का उत्तराखंड राज्य पुलिस के ग्रेड पे कटौती को तत्काल बहाल किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किए जाने वाला ज्ञापन पत्र मौके पर ही ले लिया।

 

कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस की जद्दोजहद के बाद पांच पदाधिकारियों को पुलिस महानिदेशक से मिलने की इजाजत मिली , कांग्रेस सेवा दल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन पत्र की प्रति पुलिस महानिदेशक को प्रेषित करते हुए तत्काल उत्तराखंड राज्य पुलिस का कटौती किया गया ग्रेड पे बहाल किए जाने की मांग की।

कांग्रेस सेवादल ने 15 दिन के अंदर राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड पे बहाल ना करने पर देहरादून की सड़कों पर सरकार की शव यात्रा निकाले जाने की चेतावनी भी दी हैं ,इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी , प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, प्रदेश महामंत्री नीरज त्यागी, चिकित्सा सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नौमान रजा ,महानगर कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष सावित्री थापा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.