आचार संहिता के बावजूद रविवार को दफ्तर खोल बैक डेट में अध्यापकों के नियुक्ति मामले में हरिद्वार डीएम पांडे ने दो अधिकारियों को सस्पेंड करने की संस्तूति की

देहरादून/हरिद्वार

आचार संहिता के बावजूद छुट्टी के दिन रविवार को दफ्तर खोल बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने के मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ सस्पेंड करने की संस्तुति की कार्रवाई कर दी है।

जिला अधिकारी पांडे ने बताया कि आचार संहिता के बावजूद समायोजन और नियुक्ति कार्य करना बहुत ही गंभीर विषय है। इसलिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा सचिव और निदेशक को सस्पेंड करने के साथ ही कठोर कार्रवाई करने के लिए पत्र भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.