देहरादून/उत्तरकाशी
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में अपने छह माह से अधिक के कार्यकाल के दौरान अपनी उपलब्धियां मीडिया के सामने रखी।
विधायक चौहान ने बताया कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए दयारा बुग्याल और कुटेटी (वर्णावत) पर्वत को रोपवे से जोड़ने के लिए प्रयास किए गए है। साथ ही पर्यटन और तीर्थाटन में जनपद में पर्यटकों की आमद बढ़ाने हेतु आधारभूत सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है। उत्तरकाशी के डायलिसिस के मरीजों को देहरादून जाना पड़ता था। जिससे यहां की गरीब जनता को आर्थिकी का अधिक भार पड़ता था। हमने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डायलिसिस मशीन स्थापितकरने का निर्णय लिया। आज यहां के मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। जिला अस्पताल में प्रत्येक दिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देख अतिरिक्त बैड बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया इस हेतु सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं संसाधनों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक ने कहा गांव की मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर ध्यान दिया जा रहा है। एक नए विजन के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किए जा रहा है। जो आने वाले समय मे धरातल पर दिखेगा।
विधानसभा के सड़क से वंचित गांव को सड़क से जोड़ने के साथ ही अन्य सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। धनारी-अठाली-चामकोट सड़क मार्ग के लिए 60 करोड़ का स्टीमेट तैयार किया गया है। जोशियाड़ा मोटर पुल, पिलंग गाड़ पुल एवं ऊपरीकोट सड़क मार्ग सहित जितनी भी अन्य सड़क मार्ग की आवश्यकता है उन पर दिन काम किया जा रहा है।
गांव की सिचाईं नहरों,पेयजल लाइन,टैंक,जैसे कार्यों को प्राथमिकता के तहत किया जाएगा। गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाई गई और आगे भी निरन्तर गरीब एवम् आर्थिक rop से कमजोर लोगों की मदद की जाएगी।
विधायक ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद के लिए क्या अच्छा हो सकता है,और क्या करने की जरूरत है इसके लिए प्रबुद्धजनों,होटल एसोसिएशन, पर्यटन कारोबारियों सहित जनपद के अन्य लोगों के सुझाव लिए गए है और उन पर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा इस बार चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर पूरी ताकत जोक दी। सुगम और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए कहीं किसी यात्री को परेशानी न हो जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। जनपद मुख्यालय में पार्किंग की बड़ी समस्या रही है। बस अड्डे में पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय के सड़क मार्ग पर जाम न लगें इस हेतु सब्जी मंडी को भी अन्यंत्र स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है,जिस पर काम किया जा रहा है। विधायक ने जनपद में युवाओं में समेक के बढ़ते नशे के प्रचलन की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है। पुलिस द्वारा चार सौ से अधिक नशे की लत में आएं लोगों को चिन्हित किया है। विधायक ने कहा कि नशे की लत की जद में आए युवाओं की काउंसलिंग कराने एवं इनकी चेन तोड़ने के साथ ही नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस को दिए गए है।
अच्छे काम करने वाले अधिकारियों का सम्मान है परंतु काम में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हरीश डंगवाल,मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान आदि उपस्थित रहे।