देहरादून
सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में शाम को लगभग 4 बजे धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी
इस पहली कैबिनेट बैठक द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है
हालांकि धामी मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों के बीच संकल्पों पर होनी है चर्चा साथ ही साथ मुख्यमंत्री के द्वारा चुनाव से ठीक पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड के ऐलान पर कमेटी गठित की जा सकती है।
यहां बताते चलें कि अभी मंत्रियो को पोर्टफोलियो नही बंटा है। मुख्यमंत्री धामी के साथ 8 विधायकों के धामी मंत्रिमंडल में चंदन राम दास, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा को पहली बार जगह दी गई है। जबकि डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, सतपाल महाराज, रेखा आर्य को फिर से कैबिनेट में लिया गया हैं।