देहरादून
पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न करना और उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज न करना आईएसबीटी चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया।
डीआइजी गढ़वाल ने चौकी प्रभारी को लाइन हाज़िर कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पीड़ित इंतजार हुसैन निवासी मेहूवाला ने डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग से शिकायत करते हुए बताया कि आईएसबीटी चौकी प्रभारी राजीव धारीवाल ने पर्याप्त आधार होने के बावजूद समय पर उनकी शिकायत नहीं सुनी और उचित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। उनका आरोप था कि चौकी प्रभारी ने शिकायत के बावजूद उन पर विपक्षी से समझौते के लिए अनावश्यक दबाव बनाया।
डीआइजी ने जांच के दौरान पाया कि मेडिकल रिपोर्ट व फोटो से दिखाई दे रहा है कि पीड़ित को गंभीर चोटे लगी हैं। जबकि, धाराओं का अल्पीकरण किया गया है। इस मामले को डीआई जी ने गंभीरता से लेते हुए पीड़ित पक्ष के प्रार्थना पत्र पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज न करने पर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के निर्देश देते हुए एसएसपी देहरादून को मुकद्दमे को सही तरीके से दर्ज करने के आदेश भी दिये है।