देहरादून
आगामी त्यौहारों को लेकर दून पुलिस अर्लट,पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये सख्त निर्देश।
आगामी त्यौहारी सीजन (धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा) के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा सभी प्रमुख बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानो पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किय जानेे व उक्त पर्वों के अवसर पर शान्ति/कानून एवं यातायात व्यवस्था व कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु नगर क्षेत्र को 8 जोन 21 सेक्टर व 50 सब सेक्टरों में विभाजित करने के निर्देश दिये गये है। प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, सैक्टर में प्रभारी अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सब सैक्टर में प्रभारी अधिकारी चैकी प्रभारी अथवा उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने जोन के प्रभारी होंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी में नियुक्त होने वाले पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ कर स्वंय अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था, बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। इन पर्वों के अवसर पर लोगो द्वारा अपने घरों/प्रतिष्ठानो एवं अन्य स्थानों पर रोशनी के साथ-साथ आतिशबाजी की जाती है। जिसके दृष्टिगत किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु नगर क्षेत्र में आठ स्थानों पर फायर टैण्डर नियुक्त करने हेतु एफ.एस
ओ. देहरादून को निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन तथा अन्य शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस बल को भी यातायात एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु नियुक्त करने हेतु निर्देश दिये गये है इसके अतिरिक्त सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु 3 कम्पनी पीएसी को भी नियुक्त किया गया है।
आगामी सीजन में बाजारो में उमडने वाली भीड के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है, जिसके लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ड्यूटी के दौरान नियुक्त होने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को कोरोना सक्रमण से बचाव हेतु बनाई गयी एसओपी के अनुसार ही निर्देशो का पालन करने एवं करवाने हेतु कड़े निर्देश दिये गए।