इंडियन रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य शशांक मालिक पहुंचे दून रेलवे स्टेशन,निर्देशित किया,एटीएम और गरीब के लिए एक निशुल्क बेड अवश्य हो अगली बार आऊंगा तो दिखना चाहिए – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

इंडियन रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य शशांक मालिक पहुंचे दून रेलवे स्टेशन,निर्देशित किया,एटीएम और गरीब के लिए एक निशुल्क बेड अवश्य हो अगली बार आऊंगा तो दिखना चाहिए

देहरादून

सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय रेल सेवा के डीआरयूसीसी सदस्य शशांक मलिक ने देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

शशांक मलिक ने रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर पूर्ण रूप से परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिए व परिसर को यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए
24 घण्टे सफाई रखने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना पूर्ण करने में रेलवे अपनी अहम भूमिका का योगदान देगा।

स्टेशन परिसर में निरीक्षण के दौरान यात्रियों को पीने का पानी, शौचालय, यात्रियों को बैठने की बेंच, वेटिंग रूम आदि सुविधाओं का भी मुआयना किया। शशांक मलिक ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखी व खराब पड़े कैमरों को शीघ्र सही कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिए कि डोरमेट्री में रेस्ट के लिए एक बेड निशुल्क रखा जाए जो केवल निर्धन व्यक्ति के लिए ही रखा जाए साथ में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्टेशन पर ए०टी०एम० की सुविधा उपलब्ध कराई जाये क्योकि रेलवे स्टेशन में एक भी ए०टी०एम० नही है जिससे यात्रियो का परेशानी सामना करना पडता है । अगले दौरे में निरीक्षण के दौरान इस व्यवस्था को देखना चाहेंगे।

मलिक ने रेलवे स्टेशन पर आये यात्रियों से भी मुलाकात कर रेल सेवा में दी जा रही सुविधा व यात्रियों को होने वाली परेशानियों की भी जानकारी लेते हुए कहा कि यात्रियों से रेलवे को और अधिक बेहतर करने को लिए गए सुझाव को लागू करने के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों व रेल मंत्रालय से वार्ता करेगें।

स्वच्छता पखवाड़ा जो कि दिनांक 16 सितम्बर से 2अक्टूबर 2022 तक मनाया जा रहा है सफाई कर्मचारियों का उत्साह बढाया और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा।

शशांक ने कहा स्मार्ट सिटी के साथ साथ स्टेशन भी स्मार्ट होना चाहिये जिसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को रखा जायेगा निरीक्षण के समय शशांक मलिक के साथ स्टेशन मास्टर एस शर्मा व सीएमआई, एस.के. अग्रवाल व सी०एच०आई० प्रीतम सिंह व सी०आई०टी० चन्दन सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ ही कौशल बृजवान, इन्द्रजीत सहगल, दीपक मलिक, मनु अग्रवाल, समीर राणा, राहुल, पंकज भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.