उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) के दीपावली मेला 30 व 31 अक्टूबर ओ को पुलिस लाईन देहरादून में…अलकनंदा अशोक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) के दीपावली मेला 30 व 31 अक्टूबर ओ को पुलिस लाईन देहरादून में…अलकनंदा अशोक

देहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर दिनांक 30 व 31 अक्टूबर 2021 को पुलिस लाईन देहरादून में दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है।

UPWWA द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीपावली मेले का शुभारम्भ 30 अक्टूबर को समय 10.30 पर मुख्य अतिथि गुरमीत कौर, उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम महिला नागरिक द्वारा किया जायेगा।

31 अक्टूबर की शाम 5 बजे मुख्य अतिथि गीता धामी द्वारा पुलिस परिवार के सीबीएसई, आईसीएससी व उत्तराखण्ड बोर्ड में 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्रों, घरईया लाईन तथा मेले में स्टॉल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरूस्कृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस परिवार हेतु आयोजित लक्की ड्रा के विभिन्न विजेताओं को पुरूस्कृत कर मेले का समापन किया जायेगा।

अलकनंदा अशोक, अध्यक्षा, UPWWA द्वारा एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर मेले के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि यह मेला पुलिस परिवारों के कल्याण एवं हितों हेतु लगाया जा रहा है। इस मेले में समस्त जनपद/वाहिनियों/अन्य शाखाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये जायेंगे। मेले में पुलिस परिवारों द्वारा तैयार किये गए क्राफ्ट (हस्तशिल्प) के साथ उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों एवं पकवानों से संबंधित स्टॉल आदि लगाये जाएंगे। जिनका स्टॉल सबसे अच्छा होगा, उनमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले स्टॉल को गीता धामी द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

मेले में पुलिसकर्मियों व पुलिस के परिवार द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा। इसके साथ ही म्यूजिक, डांस और गेम्स की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा पुलिस परिवार के 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्रों को व घरईया लाईन में साफ-सफाई में अव्वल आने वालों को भी पुरूस्कृत किया जायेगा। समस्त पदाधिकारियों से मेले को सफल बनाये जाने की अपेक्षा के साथ ही आम-जन से भी अपील की गयी कि पुलिस फैमिली वेलफेयर मेले में अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले का आनंद लें और सभी का उत्साहवर्धन करें। यह मेला सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे तक संचालित होगा।

गोष्ठी में आकाँक्षा सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंदिरा गुंज्याल, उपाध्यक्ष, रूपाली ज्योति, सचिव, सुधा सेंथिल, सह सचिव, दीपाली सिंह, सह सचिव, शिबा कृष्ण कुमार, सह सचिव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की वाइफ़ उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.