देहरादून
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय ने अवगत कराया है कि एक महिला श्रीमती सुधा निवासी देहराखास गर्भवती थी को 9 जून 2020 को गांधी अस्पताल से यह कहकर लौटाया गया कि डिलीवरी में अभी वक्त है, इसके बाद महिला की डिलीवरी घर पर हुई तथा दोनों बच्चों की मौत हो गई। दिनांक 11 जून 2020 को जब उक्त महिला पैर में लगी चोट का उपचार कराने कोरोनेशन अस्पताल गई तो उसे वहां से गांधी अस्पताल भेज दिया गया। गांधी अस्पताल द्वारा यह कहकर दून अस्पताल तथा हायर सेंटर भेज दिया गया कि कोविड टेस्ट होना है। महिला निजी अस्पताल में जाकर फिर वापस दून पंहुची जहां उपचार से पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी। जिलाधिकारी द्वारा घटना मजिस्ट्रेट जाचं हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जांच अधिकारी नामित किया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अवगत कराया है कि जिस किसी व्यक्ति को उक्त घटना,मृत्यु के कारणों की जानकारी हो और वह जानकारी लिखित अथवा मौखिक रूप से दर्ज कराना चाहता हो विज्ञप्ति प्रकाशित हाने के एक सप्ताह के भीतर किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित/मौखिक बयान दर्ज कराकर जानकारी उपलब्घ करा सकता है।