देहरादून
मंगलवार दोपहर के समय हुई मूसलाधार बारिश के कारण चंद्रबनी क्षेत्र में उफान में आए बरसाती नाले में 2 बच्चियां बह रही थीं, दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते लोगों की मदद से दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
कोतवाली पटेलनगर पुलिस की जानकारी मुताबिक मंगलवार दोपहर के समय कंट्रोल रूम के माध्यम से चंद्रबनी शांति विहार क्षेत्र में तेज बारिश के चलते दो लड़कियों के बरसाती नाले में बहने की सूचना मिली। सूचना पाकर चौकी प्रभारी आईएसबीटी मय पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। नाले में बही दोनों बच्चियों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्र में नाले के किनारे सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम वाइल्डलाइफ के पास से दोनों बच्चियों को ढूंढकर स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें बरसाती नाले से सकुशल बाहर निकाल लायी। बच्चियों के सकुशल मिलने पर उनके परिजनों ने पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस तथा बचाव कार्य मे सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया गया।