देहरादून
प्रदेश की राजधानी के थाना डालनवाला में नियुक्त उ.नि. बलवन्त सिंह की आरघर टी जंक्शन के पास ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हदयघात लगने पर मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा सीएमआई अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी।
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीएमआई अस्पताल पहुँचकर घटना के संबंध में जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित मृतक बलवंत के परिजनों से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
मृतक उनि बलवन्त सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन देहरादून में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शोक सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा दिवंगत उनि बलवन्त सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया तथा मौके पर उपस्थित दिवंगत उपनिरीक्षक बलवंत सिंह के परिजनों से संकट की इस घडी में पूरे पुलिस परिवार उनके साथ खडे होने तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।