दून पुलिस ने चलाया नशे के दुष्प्रभाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून पुलिस ने चलाया नशे के दुष्प्रभाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान

देहरादून

नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में आमजन की सहभागिता को बढ़ाने तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में जागरूक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है, इसी क्रम में शुक्रवार को ANTF टीम देहरादून द्वारा आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन व उसके आप-पास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाते हुए आमजन को नशे/मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के संबंध मे जानकारी दी गई, इस दौरान आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से सम्बंधी पम्पलेट वितरित करते हुए उन्हें अपने आस-पास के लोगो को भी नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर उसे तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया गया।

ए0एन0टी0एफ0 टीम…

1- उप निरीक्षक दीपक मैठानी

2- उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी।

3- आरक्षी प्रदीप

4- आरक्षी मनोज

5- आरक्षी एहसान।

Leave a Reply

Your email address will not be published.