देहरादून
अरूण मोहन जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून में बतौर एस.एस.पी. देहरादून का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा युवाओ के मध्य बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक बताया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा बहुत कम समय विगत 04 माह में ही नशे के तस्करी करने वालो के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए व्यापक स्तर पर नशीले पदार्थो की बरामदगी कर कई अंतरराज्यीय तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। इस दौरान पुलिस द्वारा एन0डी0पी0एस0 तथा आबकारी अधिनियम के तहत 446 अभियोग पंजीकृत करते हुये 458 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 16 किलो 424 ग्राम अवैध चरस , 02 किलो 280 ग्राम स्मैक, 01 किलोग्राम अफीम, 48 किलो 568 ग्राम गांजा , 8800 नशीली गोलीयां , 2226 नशीले इंजेक्शन, 884 नशीले कैप्सूल तथा 22748 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी । बरामद मादक पदार्थो की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 04 करोड़ 10 लाख 88 हजार रुपये है। नशे के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा पूर्व से चलाए जा रहे अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा अल्प अवधि के दौरान ही भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी की गई है। विगत वर्ष 2018 में जनपद पुलिस द्वारा इस अवधि में 1 करोड़ 15 लाख 99 हज़ार रूपय के मादक पदार्थों की बरामदगी की गई थी।