देहरादून
शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का उलंघन कर पटाखों की बिक्री करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थानाध्यक्षो को शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का उलंघन कर पटाखों की बिक्री करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक अपराध लोकजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।जिसके अनुपालन में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का उल्लंघन कर पटाखे बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 110 दुकानदारो का चालान करते हुए कुल 8,84,00 (आठ लाख चौरासी हज़ार रुपये) का जुर्माना वसूला/अधिरोपित किया गया।