दून STF ने किये मुजफ्फरनगर से दो अरेस्ट,सुनील राठी के नाम से दूंन के प्रोपर्टी डीलरों से मांग रहे थे 25-25 लाख

STF उत्तराखंड द्वारा सुनील राठी के नाम से प्रॉपर्टी डीलरो से 25- 25 लाख रुपए मांगने वालों को मुजफ्फरनगर से किया गिरफ्तार ।* एक व्यक्ति द्वारा विभिन्न फोन नंबर से देहरादून व मेरठ के प्रॉपर्टी डीलरों को फोन करके यह धमकी दी गई कि मैं सुनील राठी का आदमी अनिल तिहाड़ जेल से बोल रहा हूं और अगर तुम लोगों ने 25-25 लाख रुपए नहीं दिए तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ देहरादून द्वारा मुजफ्फरनगर से दो लोगों को आरिफ व आतिर को गिरफ्तार किया गया है इनके द्वारा फर्जी आईडी बनाकर मोबाइल सिम लिए गए और यह सिम गुड्डू त्यागी उर्फ जुल्फिकार को दिए गए । और वर्तमान में गुड्डू त्यागी उर्फ जुल्फकार फरार है। गुड्डू त्यागी द्वारा ही देहरादून और मेरठ के प्रॉपर्टी डीलरों को विभिन्न मोबाइल नंबरो से फोन करके धमकी दी गई थी। गुड्डू त्यागी उर्फ जुल्फकार की इस कार्य में देहरादून के कुछ लोगों द्वारा मदद की गई है जिसकी जांच जारी है।

प्रारंभिक पूछताछ में गुड्डू त्यागी उर्फ जुल्फकार के किसी भी संबध की सुनील राठी के साथ होने की कोई पुष्टि नही हुई है फिर भी सुनील राठी के सभी संपर्क सूत्र की गहनता से जांच की जा रही है।

उपरोक्त प्रकरण के संबंध में थाना पटेल नगर में मुकदमा अपराध संख्या 586/21 धारा 386,420,419 व 120 बी आईपीसी पंजीकृत है।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1.आतिर खान पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी छप्पर वाली मस्जिद वाली गली सुजरू रोड मुजफ्फरनगर2.मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद गुलजार निवासी 762 /44 रहमत नगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर

फरार अभियुक्त

गुड्डू त्यागी उर्फ जुल्फकारर पुत्र मांगता गांव खूब्बापुर थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर U.P.

STF टीम :-

1- निरक्षक अबुल कलाम

2-उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा

3- हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्ट

4- कांस्टेबल महेंद्र नेगी

5-कांस्टेबल मोहन असवाल

6 – कांस्टेबल संजय

थाना पटेल नगर टीम

1.उप निरीक्षक मोहन भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.