मई में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के रेट्स से दूनाईट्स परेशान,इसी माह 12 बार बढ़े रेट्स

देहरादून

पेट्रोल डीजल के बढ़ते रेटस से कोरोना काल में बिनाआंसू रोने को मजबूर दूनाईट्स

28 दिन में पेट्रोल पर बढ़ गए दो रुपये 74 पैसे

उत्तराखण्ड की राजधानी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर झेल रहे दूनाइट्स को अब डीजल पेट्रोल की महंगाई ने कुछ ज्यादा ही तगड़ा झटका मारा है।

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम से ग्राहक हैरान परेशान दिख रहे हैं। पहले ही कोरोना के चलते परेशान थे अब बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल के बढ़ते दाम ने लोगों को महंगाई में झटके पे झटका दिया है, मई माह में ही पेट्रोल के भावों में अब तक 12 बार इजाफा हुआ है। आईओसीएल के पेट्रोल पंपों पर एक लीटर नार्मल पेट्रोल के रेट 91.98 रुपये रहे। इसके अलावा डीजल के भी रेट बढ़ने का सिलसिला जारी रहा।

अकेले मई के 28 दिनों में ही 2 रुपये 74 पैसे तक दाम बढ़े हैं। विशेषज्ञ पेट्रोल व डीजल के भावों में अभी और बढ़ोत्तरी की संभावना जता रहे है।

देखिए केसे बढ़ते गए रोज ब रोज रेट्स….

डीज़ल के बढ़ते रेटस……
1 मई 81.36
14 मई 83.66
20 मई 84.23
21 मई 85.04

पेट्रोल के बढ़ते  रैट……

1मई 89.24
4 मई 89.46
5 मई 89.61
6 मई 89.80
7 मई 90.01
10 मई 90.21
11 मई 90.42
12 मई 90.61
14 मई 90.84
20 मई 91.23
25 मई 91.68
28 मई 91.98
यानी 1.60 बढ़े 1 से 14 मई तक पेट्रोल के दाम
और 1.46 बढ़े 14 से 28 मई तक पेट्रोल के दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published.