श्रीराम के अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित दून की DPA ने भी धमाकेदार भूमिका दर्ज की,सोमवार को दिन भर चला भंडारा

देहरादून

अयोध्या में हुए श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दून के लोगो ने भी प्रतिभाग किया।

मंदिरों के साथ बाजारों दुकानो और सार्वजनिक स्थानों पर भीं लोग भक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

इसी क्रम में दून के 500 से ज्यादा व्यवसायिक फोटोग्राफर्स की संस्था देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (DPA) ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चकराता रोड पर रावत फोटो स्टूडियो के समक्ष विशाल भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जो सुबह में शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत के साथ उनकी कोर टीम के सदस्य अनिल प्रजापति,

परमीत,दिलबाग सिंह,जोगेश खन्ना,अतुल बंसल, नितेश अग्रवाल बंटी भाई,अभिषेक काला,अनिल,अभय सेमवाल,अनुपम,देवेंद्र रावत, गैरी,दीपू पयाल, परमिंदर सिंह बेदी,पिंटू,प्रदीप,राजू कार्की,प्रकाश गुसाईं,राकेश डोभाल,रवि गुजराल,संजय,संतोष चौधरी,सतपाल,शिशुपाल सिंह रावत,सुरेंद्र रावत,विकास कपूर,सोनू विकास तोमर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई साथ ही चकराता रोड पर दिन भर भंडारा चलाया। इस अवसर पर उत्तराखंड न्यूज कैमरामैन एसोसिएशन की टीम भी मौजूद रही। UNCA के अध्यक्ष राजेश बड़थ्वाल,सचिव मंगेश कुमार (DPA प्रचार मंत्री),अमित कुमार,राहुल ग्रोवर,नवीन,

पारस,अरुण,राजू,राजीव, संजय नेगी,शिवेश आदि ने भी भंडारे में अपनी उपस्थिति दर्ज की।

प्रसाद के रूप मे हलवे के साथ ही कढ़ी दाल चावल सब्जी शाकाहारी बिरयानी बंटी वहीं सुबह और शाम को चाय और पकोड़ी का वितरण भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.