देहरादून/हल्द्वानी
भोटिया पड़ाव क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान एक अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन ने भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।सूत्रों के अनुसार स्कार्पियो चालक रक्षित हर्बोला नशे की हालत में वाहन चला रहा था।
वाहन की तेज रफ्तार के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और चेकिंग प्वाइंट पर खड़े चौकी इंचार्ज को सीधा टक्कर मार दी। स्कार्पियो का नंबर UK04AK9211 बताया जा रहा है।घटना के बाद कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्कार्पियो के साथ चालक को हिरासत में ले लिया।
चालक का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।इस हादसे से पुलिस विभाग में भी भारी नाराजगी और तनाव का माहौल है।