शराब के नशे में धुत्त युवक की सड़क दुर्घटना में गयी जान,दो घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शराब के नशे में धुत्त युवक की सड़क दुर्घटना में गयी जान,दो घायल

देहरादून
राजपुर पुलिस ने कार दुर्घटना की खबर से मौके पर पहुचकर तीन घायलो को एम्बुलेस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया।
जहां डाक्टरो द्वारा एक को मृत घोषित किया गया ।
बताया गया कि मृत युवक की पहचान रोहित सैमसंग पुत्र सैमसंग विक्टर निवासी आर0के0 पुरम, नई दिल्ली के रूप में हुई। घायल युवक की पहचान अब्दुल पुत्र फरीदुल हक निवासी कुसुम विहार, सिंगल मंडी, देहरादून तथा युवती की पहचान रिया उषा खरोरा पुत्री गंभीर खरोला उत्तरकाशी (21) के रूप में हुई। केनाल रोड पर मोर्य नर्सरी के पास ये दुघटना हुई।
घटना के सम्बन्ध में आस पास के लोगो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन काफी तेज गति से कैनाल रोड की ओर आते हुए अनियंत्रित होकर सडक किनारेे पेड से टकराने के बाद एक मकान की बाउंडरी वॉल से टकरा गया। दुर्घटना में पेड़ तथा मकान की बाउंड्री वॉल ढह गई तथा स्विफ्ट डिजायर कार का इंजन छटक कर सामने खड़ी बोलेरो कर के ऊपर जा गिरा। दुर्घटना में घायल युवती द्वारा बताया गया कि कार को उसका दोस्त अब्दुल चला रहा था तथा रोहित बगल वाली सीट पर और मैं पीछे की सीट पर बैठी थी तथा दोनों युवक काफी नशे में थे। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, शव का पंचनामा भर शव को मोर्चरी मे रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.