नेटवर्क रूकने की खबर के चलते एसएसपी सख्त बोले भ्रामक खबर,8 व 9 दिसंबर को होना है इन्वेस्टर्स समिट जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी दून में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर शहर में चल रहे सुंदरीकरण के कार्य व बिजली के खंभों से उतारे जा रहे तारों के जाल के कारण  की सेवाएं प्रभावित रहने की बात हो रही हैं। हालांकि दून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं इन पर ध्यान न दें। इस तरह की खबरों को फेलाने पर कार्यवाही की जाएगी।

समिट को लेकर सीएम धामी समेत सभी अधिकारी इसमें व्यस्त हैं। हाल ही में सीएम ने स्वयं ही जौलीग्रांट से लेकर एफआरआई तक पूरे रास्ते की यात्रा की थी और रास्ते के खंबे और उसपर लटके तार्रो के जाल को हटाने की बात की थी। जिसको लेकर एमडीडीए सहित कई विभाग सक्रिय हो गए हैं।

यहां आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर शहर की सड़कों को चमका दिया गया है,दिन रात काम चल रहा है। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं पीएम को आमंत्रण पत्र देकर आए हैं जिसके चलते कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम पक्का माना जा रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून में आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सम्बन्ध में कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक भ्रामक मैसेज प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान आगामी 10 दिसम्बर 2023 तक देहरादून में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने की सूचना प्रसारित की जा रही है। यह मैसेज पूर्णत: भ्रामक है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी कोई भी सेवाएं बाधित नहीं की जा रही हैं।

दून पुलिस ने भ्रामक सूचना को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अत: आम-जनमानस से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इस प्रकार की किसी भी भ्रामक सूचना को प्रचारित-प्रसारित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.