देहरादून
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर संधिक्त व्यक्तियों/ वाहनों की तलाश हेतु दून पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं व आंतरिक मार्गो पर स्थापित बैरियरों पर लगातार आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
शनिवार को थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा जोगीवाला बैरियर पर चल रही चेकिंग के दौरान एक संधिक्त थार वाहन को रोककर चैक किया तो उसके चालक के पास से पुलिस को अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।
मौके पर चालक से पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम कुशाग्र चौहान (19)पुत्र अर्जुन चौहान निवासी रामखेड़ा, फेरुपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार बताया। अवैध तमंचे के संबंध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हरिद्वार निवासी एक महिला से उसके पिता का विवाद चल रहा है, जिसे डराने के लिए अभियुक्त द्वारा उक्त तमंचे को अपने पास रखा गया था।
अभियुक्त को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त देहरादून के एक नामी शिक्षण संस्थान में BBA का छात्र है।