UKSSSC परीक्षा घोटाले के कई प्रकरणो मे एसटीएफ की प्रभावी पैरवी के चलते आयोग के आरोपित अधिकारियों की जमानत हुई खारिज..एसटीएफ

देहरादून

 

यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले से सम्बन्धित प्रकरणो मे एसटीएफ की प्रभावी पैरवी के चलते आयोग के अधिकारियों की जमानत कोर्ट से खारिज हो गई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में हुई धाधंली के संबंध में सर्तकता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 संख्या-1/2020 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 409, 201, 120 बी, भा0द0वि एवं धारा 13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्र0नि0अधि0 जिसकी विवेचना उत्तराखण्ड शासन के आदेश से वर्तमान में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा की जा रही है। उक्त अभियोग में SSP एसटीएफ़ अजय सिंह के निर्देशन में एसटीएफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उत्तराखण्ड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डा. रघुवीर सिंह रावत, तत्कालीन सचिव डा.मनोहर सिंह कन्याल सहित 12 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी है।

अभियोग में अभियुक्त डा. रघुवीर सिंह रावत, डा. मनोहर सिंह कन्याल द्वारा अपनी जमानत हेतु न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें आज 7 नवंबर को विशेष न्यायाधीश सतर्कता/अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देहरादून के न्यायालय में सुनवाई हुयी।

अभियुक्तो द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्रो के विरोध में एसटीएफ देहरादून द्वारा

न्यायालय के समक्ष अभियुक्तगणो के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य व प्रभावी पैरवी की गयी। न्यायालय द्वारा अभियुक्तो की जमानत निरस्त की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.