देहरादून
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है।
राज्य के कई जिलों देहरादून को छोड़कर चमोली, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, उत्तरकाशी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा 5 अगस्त की देर रात जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 24 से 48 घंटों के भीतर प्रदेश के अनेक हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली गिरने और नदी-नालों के जलस्तर में तीव्र वृद्धि दर्शन की आशंका है।
राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।