देहरादून
कोरोना काल के दौरान स्वाथ्यकर्मियों द्वारा सजगतापूर्वक जन सेवा करने पर
पंडित दीन दयाल (कोरोनेशन) अस्पताल, देहरादून के
डाक्टरो का आभार जताया एवम स्वास्थ्य किट भेट की।
राजपुर रोड़ विधायक खजानदास द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 के दौरान कोरोनेशन अस्पताल के कोविड वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अनुकरणीय कार्य किये जाने पर उनके द्वारा डाक्टरों को स्वाथ्य किटे प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विधायक राजपुर रोड़ खजानदास द्वारा राजकीय दून चिकित्सा महाविद्यालय, देहरादून के डाक्टरों को कोविड काल में लगातार अपने जान की परवाह किए बिना उत्कृष्ट सेवा किये जाने पर सम्मानित किया गया था।
इस अवसर पर विधायक दास द्वारा डाक्टरों का आभार व्यक्त किया गया तथा कहा कि डाक्टरो के इसी सेवाभाव के कारण तो उन्हें भगवान के दूसरे रूप की उपाधी दी गई है।
इसके साथ ही विधायक खजान दास ने अस्पताल में कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को सेवा संगठन कार्यक्रम के तहत 50 राशन किटे भी उपलब्ध कराई तथा समस्त स्वास्थयकर्मियों को आस्वस्त किया कि आप सब लोग लगातार यू ही जनमानस की सेवा कर लोगो को जीवन दान देते रहे हैं सरकार आपके साथ हमेंशा खड़ी है तथा आपको तमाम बीमारियों से निपटने में उपयुक्त होने वाली समस्त दवाँइयो एवं उपकरणों की कोई कमी नहीं आने देगी।
इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मुख्य चिकित्साअधिक्षक पं० दीनदयाल उपाध्याय (कोरोनेशन) अस्पताल, देहरादून डॉक्टर मनोज उप्रेती, डा० एन० बिष्ट, सहित तमाम डाक्टर्स एवं नर्सिग स्टाफ, पार्षद राकेश मंजखोला, पार्षद बिट्टू सोनकर,वार्ड अध्यक्ष सोनी रावत,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, मण्डल महामंन्त्री अजय तिवाड़ी, राहुल लारा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।