सरकार के नए गजट को लेकर कर्मचारी लामबद्ध,जल्द ही होगा शुरू आंदोलन,नई प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन,प्रदेश अध्यक्ष सतपाल,महामंत्री दिगपाल,कोषाध्यक्ष बने राजेश प्रसाद

देहरादून

यमुना कॉलोनी स्थित मेट सिंचाई संघ के संघ भवन में उत्तराखंड फील्ड कर्मचारी महासंघ लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग की एक प्रदेशव्यापी बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक चौधरी ओमवीर सिंह थे सभा की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हिकमत सिंह नेगी द्वारा की गई। बैठक के दौरान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के सेवानिवृत्ति होने के उपरांत महासंघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर सर्व सहमति से

सतपाल सैनी को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। वहीं महामंत्री दिगपाल सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट, उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, कुमाऊँ मंडल एवं कोषाध्यक्ष के लिए राजेश प्रसाद को चुना गया।

यह भी निर्णय किया गया कि शेष कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष की सहमति से जल्द ही किया जाएगा।

प्रदेश कार्यकारिणी गठन के बाद वक्ताओं ने सरकार द्वारा 8 मई 2023 को लाये गए गजट पर सभी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और सरकार की इस नीति को कर्मचारी विरोधी बताते हुए इसका विरोध करने का निर्णय लिया।

प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही इसके खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाकर गांधी पार्क पर एक दिवसीय धरना और प्रदेशव्यापी महारैली का आयोजन कर इस पर अपनी आपत्ती दर्ज कराएगी और सरकार से मांग करेगा की इस गजट में तुरंत संशोधन किया जाए क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट के फैसले के उपरांत ही कर्मचारियों को वर्क चार्ज की सेवा को जोड़ते हुए पेंशन का लाभ दिया गया।

अब सरकार द्वारा बजट के माध्यम से इस पर रोक लगा दी गई जो कि सरासर कर्मचारियों के साथ अन्याय है जब से बजट पारित हुआ तब से आज तक कई सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन एवं अन्य लाभ से वंचित रखा हुआ है कई कर्मचारियों को तो मृत्यु भी हो गई है उनके परिवार भुखमरी के कगार पर खड़े हैं, सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जो कर्मचारी 1995 का नियमित है और पुरानी पेंशन का लाभ लेने वाला है। उसकी भी पेंशन पर इस गजट का ग्रहण लगा हुआ है सभी कोषागार द्वारा उनके पेंशन प्रकरण वर्क चार्ज की सेवा का हवाला देते हुए रोक रखे हैं कि जब तक सरकार और शासन से कोई दिशा निर्देश नहीं आ जाता तब तक इनको भी पेंशन देना संभव नहीं है क्योंकि इन्होंने भी वर्क चार्ज की सेवा कर रखी है। महासंघ सरकार से मांग करता है की कर्मचारी हितो को ध्यान में रखते हुए ही सरकार और शासन निर्णय ले अन्यथा मजबूर होकर कर्मचारी किसी भी आंदोलन धरना प्रदर्शन के लिए बाघ्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.