FRI में गुलदार की दिनदहाड़े धमक से पर्यटकों और सैर करने वालो की एंट्री 15 जनवरी तक के बंद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

FRI में गुलदार की दिनदहाड़े धमक से पर्यटकों और सैर करने वालो की एंट्री 15 जनवरी तक के बंद

देहरादून

 

वन अनुसंधान संस्थान’ (FRI) में गुलदार के खौफ के चलते पर्यटकों के लिए 15 जनवरी तक के लिए बंद करना पड़ गया।

सुबह-शाम तो पहले दिख ही रहे थे लेकिन अब तो दोपहर के समय भी गुलदार दिख रहे हैं।

इस स्थिति को देखते हुए एफआरआइ प्रशासन ने संस्थान परिसर को पर्यटकों के लिए 15 जनवरी तक बंद कर दिया है। इसके साथ ही यहां आम लोगो के लिए सुबह-शाम की सैर पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि वन विभाग ने संस्थान परिसर में दो पिंजरे भी लगाए गए हैं। कई दफा गुलदार शावकों के साथ भी नजर आने लगे हैं।

एफआरआइ निदेशक डा. रेणु सिंह के मुताबिक, गुलदार की सक्रियता पिछले कुछ दिनों से निरंतर बढ़ ही रही है।

पहले यदा-कदा रात के समय ही गुलदार दिखता था, जबकि अब दोपहर के समय भी गुलदार दिख रहे हैं। कई दफा गुलदार शावकों के साथ भी नजर आ रहे हैं। इस स्थिति में गुलदार अधिक आक्रामक हो जाते हैं।

लिहाजा, पर्यटकों व सैर करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एफआरआइ परिसर को बाहरी व्यक्तियों के लिए 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। परिसर में दो पिंजरे भी लगाए गए हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद ही एफआरआइ में आम लोगो को प्रवेश की स्थिति तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.