आबकारी अधिकारी उतरे चमोली डीएम के विरोध में,दून में आयोजित संयुक्त संगठनों ने की आपातकालीन बैठक में मांगे न माने जाने पर आंदोलन की तैयारी

देहरादून

बृहस्पतिवार को देहरादून आबकारी कार्यालय में समस्त आबकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों की जनपद चमोली से सम्बन्धित प्रकरण में बैठक आहूत हुई जिसमें वी०सी० के माध्यम से सम्मिलित हुये दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद चमोली में 31 मार्च के अपरान्ह 2 बजे व्यवस्थापन सम्बन्धित पत्रावली लेकर जिलाधिकारी, संदीप तिवारी के समक्ष उपस्थित हुये थे। जिलाधिकारी द्वारा उनसे गाली-गलौच के साथ अभद्र व्यवहार करते हुये कार्यालय से बाहर कर दिया गया और कहा गया कि जिलाधिकारी, चमोली ने कहा जब मैं आबकारी कमिश्नर बनूगां तब मै तुम्हारे कैरियर को खा लूंगा और तुम्हारे कपड़े फाडकर तुम्हे जेल भिजवा दूगां और साथ ही कहा गया कि मेरे जनपद चमोली की सीमा से बाहर चले जाओ नहीं तो मैं तुम्हें जेल में डलवा दूंगा। त्रिपाठी को जिलाधिकारी द्वारा धमकाने के चलते मानसिक दवाब होने के कारण घबराहट एवं बैचेनी महसूस हुई और इस मानसिक दबाव के चलते श्री त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी चमोली को अवकाश का आवेदन देकर (जिलाधिकारी ने पत्र लेने से इन्कार किया) दिनांक 31.03.2025 को सायं जनपद को छोडा गया। जिलाधिकारी इस तथ्य से अवगत थे कि उन्हीं के द्वारा जनपद छोडने का दवाब बनाया गया था और इस बाद से भी भिज्ञ थे कि श्री त्रिपाठी जनपद छोडकर जा चुके है। इसलिये जिलाधिकारी चमोली द्वारा उसी दिन दिनांक 31.03.2025 को सांय को सहायक लेखाकार व कनिष्ठ लिपिक को डी०एम० कैम्प कार्यालय में बुलाया गया और त्रिपाठी के विरूद्ध साजिशन एक नोट शीट तैयार कराकर इन दोनो कार्मिकों के हस्ताक्षर करने के लिये दबाव बनाया गया और फोन जब्त कर लिये गये। इन तथ्यों से अवगत होने के बावजूद भी अगले दिन 01.04.2025 को जानबूझकर जिलाधिकारी, चमोली द्वारा अपने स्टाफ सहित कलैक्ट्रेट परिसर गोपेश्वर में स्थित जिला आबकरी अधिकारी, कार्यालय का मुआयना किया गया और दिनांक 31.03.2025 को श्री मनीष रावत, कनिष्ठ सहायक का फोन जब्त किया गया था उसे मुआयने के समय जिलाधिकारी के सहायक श्री योगेश द्वारा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी में रख दिया गया।

इस प्रकार जिलाधिकारी, चमोली द्वारा आबकारी कार्मिकों के विरूद्ध अपमान जनक एवं झूठी कार्यवाही की गयी है जिसकी भर्त्सना की जा रही है। सभी उपस्थित कार्मिकों द्वारा उक्त घटना पर व्यापक रोष व्यक्त किया गया।

इससे पूर्व भी दिनांक 18 मार्च को जिलाधिकारी, संदीप तिवारी द्वारा दुव्यवहार एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। जिला आबकारी अधिकारी को चमोली में कार्यरत कार्मिको दिनांक 31 मार्च के सांय 6 बजे जिलाधिकारी द्वारा अपने कैम्प कार्यालय में बुलाकर एक नोटिंग पर जबरन हस्ताक्षर करने हेतु दबाव बनाया गया और उनके द्वारा मना करने पर उनके साथ गाली गलौच की गयी तथा जेल भिजवाने की धमकी दी गयी और फोन जबरन जब्त कर फोन बन्द कर अपने पास रख लिया और उनको रात 12 बजे तक अपने जिला आबकारी अधिकारी, कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश दिये गये और जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा पुनः सुबह अपने कार्यालय में बुलाकर स्टाम्प पेपर पर माफीनामा प्रस्तुत करने हेतु कहा गया और कहा गया कि आपके फोन तब ही वापस होगें जब आप इसमें लिखों कि हम दोनो कर्मचारीगण सांय 6 बजे अपने कार्यालय को बन्द करके चले गये थें और जिलाधिकारी, चमोली के सहायक योगश कुमार द्वारा दबाव बनाया गया कि वह ऐसा स्टाम्प पेपर पर लिखकर दे कि वे लोग फोन बन्द करके गायब हो गये है लेकिन आबकारी कर्मचारियों के द्वारा ऐसा लिखने से मना कर दिया।

उक्त बैठक में उपस्थित उपायुक्त, देहरादून परिक्षेत्र प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि 17 मार्च को वह आबकारी आयुक्त के निर्देश के क्रम में व्यवस्थापन कार्य के सहयोगार्थ जनपद चमोली गये और जनपद चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये उन्हे कार्यालय से बाहर निकाल दिया और कहा गया कि जब तक मै जनपद चमोली का जिलाधिकारी हूँ तब तक जनपद की सीमा में नहीं आना और जेल भेजने की धमकी दी गयी। अवगत कराया गया कि उन्हे रात्रि 11 बजे जनपद चमोली को छोडकर जनपद रूद्रप्रयाग में रात्रि प्रवास करना पड़ा। जिससे उन्हें अत्यन्त मानसिक पीड़ा हुई। जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा आबकारी आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, आबकारी उत्तराखण्ड शासन को अवगत कराया गया था।

चमोली प्रकरण में रोष व्यक्त करने एवं जिलाधिकारी चमोली द्वारा किये व्यवहार की निंदा करने एवं जिला आबकारी अधिकारी, चमोली एवं उनके कार्मिकों के विरूद्ध की गयी फर्जी कार्यवाहियों को वापस लेने को वापस लेने के सम्बन्ध में बृहस्पतिवार को हुई उक्त बैठक में आबकारी कार्मिक संयुक्त मोर्चे का गठन किया गया। जिसमें जिला आबकारी अधिकारी / सहायक आबकारी आयुक्त उत्तराखण्ड एसोशिएशन, आबकारी निरीक्षक संघ, उप आबकारी निरीक्षक संघ, प्रधान/आबकारी सिपाही संघ एवं मिनिस्ट्रीय स्टाफ संघ के समस्त पदाधिकारी / सदस्य उपस्थित रहे।

आबकारी कार्मिक संयुक्त मोर्चा की मांगो के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के अध्यक्ष अरूण पाडेय, खाद्य नागरिक आपूर्ति संघ के महा सचिव, सुनील देवली, टाउन प्लान के अध्यक्ष शिव प्रकाश नैथानी, कर्मचारी महा संघ रोडवेज के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश पंत, प्रदेश संगठन मंत्री राज्य कर विभाग श्री सुरेश शर्मा एवं अन्य विभागों के प्रदेश अध्यक्ष, महा मंत्री सम्मिलित हुए।

बैठक में निम्नानुसार संयोजक मण्डल का गठन किया गया…

1.अरूण पाडेय, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड।

2.के०पी० सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त, देहरादून।

3.नाथू राम जोशी, सहायक आबकारी आयुक्त, उधमसिंहनगर।

4.विजेन्द्र भण्डारी, आबकारी निरीक्षक, देहरादून।

5 शिव प्रसाद व्यास, आबकारी निरीक्षक, देहरादून।

6.किशन सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक, देहरादून।

7.दीपक भट्ट, प्रधान आबकारी सिपाही।

उक्त संयोजन मण्डल में पत्राचार करने हेतु के०पी० सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त, देहरादून एवं शिव प्रसाद व्यास, आबकारी निरीक्षक, देहरादून सदस्यों को अधिकृत किया।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड व आबकारी कार्मिक संयुक्त मोर्चा (स आबकारी विभाग उत्तराखण्ड) द्वारा व्यापक रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी, चमाली द्वा. 3/6 कार्यवाही, गाली गालौच, निजता के उल्लंघन, अमानवीय व्यवहार, झूठे आरोप जैसे जिला आबकारी अधिकारी द्वारा फाईल को फेकना, कार्मिको द्वारा स्वयं फोन बन्द कर कार्यालय में अनुपस्थित रहना को पूरी तरह से नकारती है और इस झूठी और साजिशन कार्यवाही के विरूद्ध संघर्ष को आगे बढाते हुये निम्नाकिंत मांगों को रखा जा रहा है यदि 3 दिन के भीतर मांगे मानी नहीं गयी तो आबकारी कार्मिक संयुक्त मोर्चा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के साथ समस्त संगठन आबकारी विभाग उत्तराखण्ड जिसे उपर्युक्त समस्त संगठनों का समर्थन प्राप्त है, के द्वारा आंदोलन एवं तालाबन्दी कर दी जायेगी।

मांगे निम्नानुसार है…

1. जिलाधिकारी चमोली को तत्काल स्थानान्तरण किये जाने का अनुरोध है।

2. दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी जिला आबकारी अधिकारी, चमोली व अधीनस्थ स्टॉफ श्री मनीष रावत व श्री धीरज भट्ट के विरूद्ध की गयी झूठी कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय या निरस्त किये जाने का अनुरोध है।

3. जनपद चमोली में कार्मिको के विरूद्ध प्रताड़ना की कार्यवाहियों को विराम देने के लिए एवं आबकारी राजस्व हित में डरे हुये कार्मिकों को कार्यालय में सुरक्षित माहौल और वातावरण और विश्वास बहाली के उपाय किये जाने का अनुरोध है।

हालांकि देर शाम शासन द्वारा जारी।किए गए आदेश में चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.