वन विभाग में नौकरी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ितों से लाखों रुपए ठगे,शातिर 24 घंटों में गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वन विभाग में नौकरी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ितों से लाखों रुपए ठगे,शातिर 24 घंटों में गिरफ्तार

देहरादून
नौकरी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ितों से लाखों रुपए ठगने वाला शातिर अभियुक्त 24 घंटों में गिरफ्तार

विजय पाल सिंह नेगी पुत्र श्री भगत सिंह नेगी निवासी नयागांव थाना कैंट द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि मैं एक्स सर्विसमैन हूं मेरी उम्र 70 वर्ष है करीब 1 वर्ष पूर्व यादवानंद पुत्र श्री महिमानंद सेमवाल निवासी नयागांव गोपी वाला हाथीबड़कला द्वारा पूजा पाठ के बहाने मेरे घर में आकर मुझसे दोस्ती बढ़ाकर मेरे भांजे जगमोहन रावत को बन विभाग में सरकारी नौकरी लगाने के बहाने मुझसे कुल ₹700000 ठगे गए वह इसी दौरान मेरे भांजे जगमोहन रावत का फर्जी वन विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद का ट्रेनिंग पत्र भी उपलब्ध कराया और जब हमारे द्वारा अपने पैसे वापस मांगे तो हमें हमारे साथ गाली गलौज कर रहा है व हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उप निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सर्विलांस/मुखबिर की सहायता गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त यादवानंद उपरोक्त द्वारा बताया कि मैं पूजा पाठ का काम करता हूं। मैंने करीब 01 वर्ष पूर्व श्री विजय पाल नेगी से पूजा-पाठ के बहाने दोस्ती बढ़ाई फिर इनसे बड़ी-बड़ी बातें कर इन्हें झांसे में लेकर व सरकारी बन विभाग में अपनी ऊंची पहुंच बता कर इन्हें इनके भांजे का वन विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद का फर्जी ट्रेनिंग पत्र दिया। यह लोग मेरे झांसे में आ गए और इनसे मैंने करीब ₹700000 प्राप्त कर लिए उस दौरान मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था, इन पैसों से मैंने वह कर्जा चुकाया, शेष पैसे मैंने खर्च कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.