सीएम त्रिवेंद्र की अगुआई में उत्तराखण्ड में कोविड से फाइट की शुरुआत,आज 100 स्वास्थ्यकर्मियों का होगा वैक्सीनेशन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम त्रिवेंद्र की अगुआई में उत्तराखण्ड में कोविड से फाइट की शुरुआत,आज 100 स्वास्थ्यकर्मियों का होगा वैक्सीनेशन

देहरादून

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोई भी इस पर भर्मित न हो। केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप के रूप में राज्य को एक लाख 13 हजार वैक्सीन मिली हैं। वेक्सीनेशन के पहले चरण में 50 हजार हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 की यह वैक्सीन लगाई जानी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित वैक्सीनेशन निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का पुनः आभार व्यक्त किया है।इसके साथ ही उन्होंने इस लड़ाई में जागरूकता के लिए मीडिया और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार भी जताया।

सीएम त्रिवेंद्र की मौजूदगी में प्रदेश की राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में पहला टीका वार्ड ब्वाय शैलेन्द्र को लगाया गया। उन्हें अभी ऑब्जरवेशन में रखा गया है।काशीपुर एलडी भट्ट अस्पताल में 11.30 बजे तक 10 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया । सभी को ऑब्जरवेशन में रखा गया है। फिलहाल टीके से किसी को कोई परेशानी नही हुई है।-पिथौरागढ महिला अस्पताल में पहला टीका जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुंदन कुमार को 10.22 में लगा। पिथौरागढ़ में सीएमओ डॉ. एच सी पंत ने पहला टीका लगाया।

सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी ने जानकारी दी कि पीएम के सम्बोधन के बाद टीकाकरण शुरू हो गया है। 11.15 पर पहला टीका लगा है। यह पहला टीका एसटीएच के एमएस डॉ अरुण जोशी को लगा है।
काशीपुर एलडी भट्ट अस्पताल में कोरोना नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह को 11. 20 पर कोरोना का पहला टीका लगा, स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.