रोडवेज की बस में लगी आग बाल बाल बचे यात्री
थाना रायवाला में नेपाली फार्म तिराहे के पास एक रोडवेज बस में आग लग गई है,सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पहुंचा तथा मौके पर तत्काल दमकल के वाहनों को बुलाकर बस पर लगी आग पर काबू पाया गया। रोडवेज बस हरिद्वार से देहरादून जा रही थी, जिसमें लगभग 35 लोग सवार थे, सभी व्यक्तियों को अन्य वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया, आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।