5 वी विधानसभा का प्रथम सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, विपक्ष के हंगामे के बावजूद 21117 करोड़ का लेखानुदान बजट पास हुआ

देहरादून

 

पांचवी विधानसभा का पहला सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया

सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बावजूद सत्र में 21117 करोड़ का लेखानुदान बजट पास हो गया। सत्र की कार्यवाही 7 घंटे 23 मिनट तक चली।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सदन की कार्यवाही को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया ।

विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड विनियोग (लेखानुदान) विधेयक 2022 पारित किया गया। अगर अध्यादेशों की बात की जाए तो सत्र में उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अध्यादेश 2021, उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा, अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा संशोधन अध्यादेश 2022 पारित हुआ।

सत्र के दौरान नियम 300 में प्राप्त 23 सूचनाओं में से सभी 23 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा उत्तराखंड राज्य में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष का उन्हें गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों से यह सदन में अपनी छाप छोड़े। सदन में महिला सदस्यों को भरपूर अवसर प्रदान हो यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.