दून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से अयोध्या,वाराणसी और अमृतसर के लिए आज से शुरू हो रही फ्लाइट,20 मार्च तक रहेगी छूट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से अयोध्या,वाराणसी और अमृतसर के लिए आज से शुरू हो रही फ्लाइट,20 मार्च तक रहेगी छूट

देहरादून

उत्तराखंड देवभूमि से रामजन्मभूमि अयोध्या धाम के दर्शनों को हवाई सेवा आज से सिर्फ 1999 रुपये में हो जाएगी। फिलहाल फ्लाइट के टिकट पर 20 मार्च तक 7006 रुपये की ये छूट फ्लाइट के टिकट पर फिलहाल रहेगी। आज इस फ्लाइट का उद्घाटन होना ही इसीलिए इसके अलावा पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी आज मात्र 1999 रुपये किराया रहेगा, जबकि नियमित उड़ान पर पूरा किराया लिया जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे।

उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) से राज्य सरकार एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत बुधवार से तीन बड़े शहर अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए नियमित फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया, सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने बुधवार से शुरू होने जा रही उड़ानों का शेड्यूल और किराया तय कर लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अयोध्या धाम जाने वाली फ्लाइट का किराया 7006 रुपये में बड़ी छूट देते हुए 20 मार्च तक 1999 रुपये तय किया है।इससे अयोध्या धाम और श्रीराम मंदिर के दर्शन करने वालों को समय के साथ प्रति टिकट पर 5,000 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा, जबकि दून से अमृतसर, वाराणसी और पंतनगर की फ्लाइट का किराया उद्घाटन के दिन 6 और 7 मार्च को 1999 रुपये रहेगा। तिवारी ने बताया, अयोध्या के लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी।

बोले छूट सिर्फ 20 मार्च तक के शेड्यूल के किराये पर रहेगी। इसके बाद पूरा किराया लिया जाएगा, जबकि दून से पंतनगर का किराया 4,500 रुपये, पंतनगर से वाराणसी का किराया 6,400 रुपये तय किया गया है। दोनों जगह उद्घाटन उड़ान के बाद 23 मार्च से नियमित उड़ानें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार से उड़ेंगी।

दून से नियमित उड़ान का किराया 4,850 रुपये तय किया गया है।जिसमे अमृतसर के लिए हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान नियमित उड़ानें प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.