शिवभक्त कांवड़िए को कार ने मारी टक्कर, ड्राइवर मौके से हुआ फरार,गुस्साए कांवड़ियों ने लगाया जाम जिससे यातायात देर तक रहा प्रभावित

देहरादून/बाजपुर

शिवरात्रि निकट आ रही है जिसको लेकर राज्य भर से कांवड़िए जल लेने को निकल पड़े हैं। ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में एक कांवड़िए को कार ने टक्कर मारने के बाद कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया।

हादसे में शिवभक्त गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए कांवड़ियों और अन्य लोगों ने प्रदर्शन कर हाईवे जाम कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपुर के केलाखेड़ा में हाईवे पर एक कांवड़िए को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में शिवभक्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। गुस्साए कांवड़ियों और अन्य लोगों ने प्रदर्शन कर हाईवे जाम कर दिया हालांकि घटना के बाद कार चालक मोका देखकर फरार हो गया।

बुधवार सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे सितारगंज निवासी कांवड़िए

गोविंद को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान कांवड़ियों की भीड़ लग गई। आसपास अन्य लोगों और विहिप कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। गुस्साए कांवड़ियों और अन्य कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। हालांकि चालकों और पुलिस ने वाहनों को अन्य संपर्क मार्ग से निकालने की कोशिश की।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे शिवभक्तों को समझाने की कोशिश की।

जिनमे एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, सीओ अनुषा बडोला, बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान, केलाखेड़ा एसओ ललित मोहन रावल, गदरपुर थाना प्रभारी भुवन जोशी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.