प्रधानमंत्री की कर्फ्यू की अपील के अनुपालन में जुटिये…राज्यपाल बेबीरानी मौर्य

 

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों से 22 मार्च रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू का पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की है।
राज्यपाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने इस अपील के रूप में राष्ट्रवासियों के प्रति जो चिन्ता एवं प्रेम प्रदर्शित किया है उसके लिए उत्तराखण्ड की ओर से आभार व्यक्त करती हैं। जिस महामारी से आज पूरा विश्व लड़ रहा है वह हमारी असावधानी के कारण विकराल रूप न लेने पाये, इसके प्रति प्रधानमंत्री ने जागरूक किया है। ऐसी विषम परिस्थितियों में संयम एवं धैर्य का प्रदर्शन करते हुए हम एक दूसरे की सहायता किस प्रकार करते हैं उसकी भी आवश्यकता है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा है कि कोविड-19 के प्रति प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार और राज्य सरकार अपनी पूर्ण क्षमता और गंभीरता के साथ कार्य कर रही हैं और इसमें सभी प्रदेश वासियों और देशवासियों का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि भारत में विश्व के अन्य देशों की तरह संक्रमण न बढ़े इसके आवश्यक है कि लोग लगातार सभी सावधानियों का पालन करें और आपसी मेल मिलाप कम करें और सामाजिक दूरी को बनाए रखें।
राज्यपाल मौर्य ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को पर्याप्त उपचार और चिकित्सकीय देखरेख मिले इसके लिए यह आवश्यक है कि हम अपने अस्पतालों पर मरीजों का दबाव न पड़ने दें। इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने जनता कफ्र्यू के साथ-साथ जो भी अन्य सावधानियाँ बताईं हैं वह हम सब की भलाई के लिए है और हमें उसका शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए। हम सभी तभी इस संक्रामक बीमारी को हराने में सफल होंगे। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बाजारों में और सार्वजनिक स्थानों में कम से कम जाएँ। सभी आवश्यक वस्तुयें, खाने-पीने की चीजें, दूध सब्जी आदि हमेशा उपलब्ध रहेंगे। घबरा कर उनका संग्रहण न करें।
इसके साथ ही उन्होंने 22 मार्च को सायं 5 बजे जनता कफ्र्यू के साथ ही अपने घरों में अपने स्थान पर ही कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्ताओं और अन्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने की अपील के अनुपालन का भी अनुरोध किया है। राज्यपाल ने कहा है कि जब हम अपने घरों में अपने और समाज की सुरक्षा के लिए रहेंगे तो यह डॉक्टर, प्रशासनिक मशीनरी और स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता समाज के लिए कार्य करते रहेंगे, इसके लिए उनका आभार व्यक्त करना बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.