देहरादून/रामनगर
उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में शुमार जिम कार्बेट नेशनल पार्क में विदेशी पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब विदेशी पर्यटक जिम कार्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे के लिए खुद ही ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। इससे पहले उनको इसके लिए भारत में बैठे किसी ट्रेवल एजेंट पर निर्भर रहना पड़ता था।
कार्बेट प्रशासन द्वारा अब विदेशी पर्यटकों के लिए सीधी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। अब विदेशी पर्यटक कार्बेट पार्क की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने ठहरने की बुकिंग कर सकते हैं। वेबसाइट पर डायरेक्ट पेमेंट गेटवे की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे विदेशी करेंसी में भुगतान करना और भी आसान हो गया है।
बताते चलें कि पहले विदेशी पर्यटकों को कार्बेट पार्क में बुकिंग कराने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। विदेशी पर्यटकों को 45 दिन पहले बुकिंग करानी होती थी, जिससे उनकी यात्रा की योजना बनाना मुश्किल हो जाता था, विदेशी करेंसी में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें ट्रेवल एजेंटों की मदद लेनी पड़ती थी।
लेकिन अब विदेशी पर्यटक आसानी से और कहीं से भी बुकिंग कर सकते हैं वहीं उन्हें 45 दिन पहले बुकिंग कराने की बाध्यता नहीं रहेगी।
और इस सुविधा के शुरू होने के साथ ही ट्रेवल एजेंटों के चार्ज से भी बचेंगे।
वहीं इस नए बदलाव से कार्बेट नेशनल पार्क में विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद बढ़ती दिख रही है।
कार्बेट पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि इस नए बदलाव से विदेशी पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी।