कांग्रेस की ओर से हाई कोर्ट नैनीताल में पूर्व एडवोकेट जनरल विजय बहादुर सिह नेगी चारधाम यात्रा मामले में पार्टी का पक्ष रखेंगे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस की ओर से हाई कोर्ट नैनीताल में पूर्व एडवोकेट जनरल विजय बहादुर सिह नेगी चारधाम यात्रा मामले में पार्टी का पक्ष रखेंगे

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व एडवोकेट जनरल विजय बहादुर सिह नेगी को चारधाम यात्रा मामले में कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखने का अनुरोध कर किया अधिकृत।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ओर से जारी अनुरोध पत्र में एडवोकेट विजय बहादुर सिंह नेगी से आग्रह किया गया है कि वे नैनीताल उच्च न्यायालय में कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखें। गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में बंद पडी चारधाम यात्रा को लेकर उच्च न्यायालय नैनीताल में मामला विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड प्रदेश की आर्थिकी की रीढ है और पिछले दो साल में कोरोना महामारी के चलते यह रीढ बुरी तरह टूट चुकी है। उत्तराखण्ड सरकार कुम्भ मेले के आयोजन की इजाजत तो दे सकती है परन्तु जिस चारधाम यात्रा के कारण कई घरों के चूल्हे जलते है उसे शुरू नहीं कर पा रही है। चारधाम यात्रा रूकने से राज्य का पर्यटक उद्योग पूरी तरह से चैपट हो गया है। छोटे व्यवसायी, टैक्सी, मैक्सी, होटल व्यवसाय, खोखे-खोमचे, डांडी-कांडी, राशन व्यापारी, घोडे-खच्चर, होटल धर्मशाला वाले सहित अनेकों लोग जिनकी रोजी-रोटी चारधाम यात्रा से जुडी है बेरोजगारी और भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा मा0 न्यायालय में सही तथ्य नहीं रखे जा रहे हैं तथा जो चारधाम यात्रा देश और विदेश के करोडों करोड़ लोगों की आस्था का केन्द्र है, को जानबूझ कर बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है।

गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में मुख्य विपक्षी दल है तथा जिम्मेदार विपक्ष के रूप में राज्य हित में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए राज्य में चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने हेतु उच्च न्यायालय, नैनीताल में कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखने हेतु नेगी को अधिकृत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *