देवी भागवत का 5 वां दिन देवर्षि नारद और पर्वत मुनि की मित्रता प्रसंग को खूबसूरती से सुनाया

देहरादून

प्रदेश राजधानी की दो विख्यात सामाजिक समितियों जिनमे इष्ट देव सेवा समिति एवं डालनवाला जन कल्याण समिति के तत्वाधान में चल रही दिव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा के पांचवे दिन मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंद्रियाल महाराज ने मां भगवती की सुंदर कथाओं का वर्णन किया।

कथा भागवत में उन्होंने देवर्षि नारद एवं उनके परम मित्र पर्वत मुनि के मित्रता का प्रसंग सुनाया। वहीं नारद के विवाह करने की उत्कंठा का भक्ति पूर्वक वर्णन किया जिसमें सूर्यवंश के वर्णन एवं राजा की पुत्री सुकन्या और चयवनमुनि के विवाह की सुंदर कथा का वर्णन किया तथा राजा रेवत की कथा को भी सुनाया। महाराज ने बताया कि मां भगवती की दिव्य कथा भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को जो श्रवण करता है मां भगवती उन भक्तों पर अपनी विशेष कृपा रखती हैं एवं समस्त भक्तो की सम्पूर्ण मनोकामनाएं सिद्ध करती है।

इस मौके पर कथा आयोजक टीटू त्यागी के साथ पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,पार्षद प्रवेश त्यागी,सविता,पूनम,गीता,रोबिन, दीपक,राजेश,पूर्वी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.