भाजपा का हरेक कार्यकर्ता स्वयंसेवक के रूप में निःस्वार्थ योगदान करता है..खजानदास

देहरादून

कोरोना के विरूद्ध राष्ट्रीय स्वयंसेवक अभियान के तहत राजपुर रोड़ विधानसभा मे बैठक कर स्वास्थ्य किट्टो का वितरण किया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत आज प्रदेश सहसंयोजक स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान डा० आदित्य प्रसाद ने हिन्दू नेशनल कालेज में बैठक ली। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं तथा स्वय सेवको को स्वाथ्य किट वितरण किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश के कार्यक्रम संयोजक डा० आदित्य प्रसाद ने कहा कि अभियान का उद्देश्य हर गाँव में एक युवा एवं एक महिला कार्यकर्ता को चिन्हित कर स्वास्थ्य स्वयं सेवक के रूप में व्यापक अभियान से जोड़ना है तथा कोरोना महामारी के दौरान समाज की सेवा करना तथा ग्रामीण स्तर तक आम जन को जागरूक करना है।

कार्यक्रम में राजपुर रोड़ विधानसभा के विधायक खजानदास ने कहा कि भाजपा का हरेक कार्यकर्ता एक स्वयंसेवक के रूप में हमेशा समाज में अपना योगदान निस्वार्थ भाव से किसी न किसी रूप में लगातार देता रहता है। भाजपा इस कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ता से अपेक्षा रखती है कि वह अपने हर कार्य में दक्ष, निष्ठावान, प्रवीण रहकर समाज के प्रति संवेदनशील सेवा भाव से कार्य करे।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक डा०आदित्य प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता,महेश गुप्ता महामंन्त्री अजय तिवाड़ी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.