दावते मंडवा में उमड़े लोगों को खुद पहाड़ी व्यंजन परोसते दिखे पूर्व सीएम हरदा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दावते मंडवा में उमड़े लोगों को खुद पहाड़ी व्यंजन परोसते दिखे पूर्व सीएम हरदा

देहरादून

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने उत्तराखंडीयत एजेंडे के तहत मंडवा वर्ष मानते हुए उत्तराखंड के कई उत्पादों व व्यंजनोंकी दावत दी।

इस बार हरदा की दावते मंडवा में मशरूम गर्ल दिया रावत की मशरूम बिरयानी ,प्यारी पहाड़न प्रीति मण्डोलिया के मंडवा के मोमो ,उर्मिला थापा थपलियाल की भांग की चटनी ,लोहाघाट की मंडवे की रोटी ,चम्पावत के छिछवानी ,भटवानी ,कंडाली की सब्ज़ी ,गुड सहित तमाम उत्तराखंडी व्यंजनों को अपने हाथों से परोसते नजर आए।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की वे मुझे प्रसन्नता है कि संयुक्त राष्ट्र ने इस वर्ष को मोटे अनाजों का वर्ष घोषित किया है परंतु हमारा मंडवा कही पीछे न रह जाये इस लिए उन्होंने इस वर्ष को मंडवा वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और कहा कि वे मुख्यमंत्री धामी से भी आग्रह कर रहें है कि हमारे उत्पादों को प्रमोट करने में भी अपना योगदान प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि कई छोटी छोटी पहलों के माध्यम से हम अपनी आर्थिकी को आगे ले जा सकते हैं। पत्रकारों के ऋषब पंत की दुर्घटना सड़क पर गड्ढे के कारण हुई पर उन्होंने कहा कि उनकी गड्ढों पर स्वीकारोक्ति अपने आप में एक चुनौती है । इन गड्ढों ने रिखनिखाल सहित कई स्थानों में लोगो की जान ली है।

कार्यक्रम में पूर्व आई ए एस ,एस एस पांगती ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य डॉ एस एन सचान ,पी सी थपलियाल ,एस एस रज़वार पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ,मंत्री प्रसाद नैथानी ,पृथ्वीपाल चौहान ,आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ,शांति रावत ,गरिमा दसोनी ,आशा टम्टा ,विनोद चौहान ,सुशील राठी ,अभिषेक भंडारी सहित सैंकड़ों लोगो ने पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.